Budget 2024: PM मुद्रा लोन योजना की राशि की गई दोगुनी, अब इतना ले सकते हैं लोन
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बजट पेश करते हुए पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अब 20 लाख तक के लोन दिए जाएंगे। पहले इसके तहत 10 लाख तक के लोन देने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए इस योजना को लागू किया था। इस योजना के तहत पहले युवाओं को नए रोजगार के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता था। वहीं इस बात वित्त मंत्री ने लोन की सीमा को बढ़ाकर अब 20 लाख तक कर दिया है।
Budget 2024: 5 साल के लिए मुफ्त राशन योजना को बढ़ाया गया
वित्त मंत्री ने बजट के शुरुआत में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर फोकस करने पर जोर देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि आगे भी 5 सालों तक मुफ्त राशन योजना चलती रहेगी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
Budget 2024: बजट में न्यू टैक्स रिजीम में बड़ी छूट का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
Budget 2024: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोलर ऊर्जा आधारित एक खास पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने नि:शुल्क सौर बिजली योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली मिल सकेगी। यह योजना इसे और बढ़ावा देगी।