Budget Session 2024: बजट सेशन होगा 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच, 23 जुलाई को पेश होगा बजट
Budget Session 2024: भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट, 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पूर्ण बजट पेश करेंगी।
Hathras Stampede: हाथरस हादसे में यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, आयोजक समिति के 6 सदस्य गिरफ्तार
Budget Session 2024: 1 फरवरी 2024 को पेश हुआ था अंतरिम बजट
इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने थे, लिहाजा सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छठा बजट था।