CAA को लेकर केंद्र सरकार ने रखी भ्रम की स्थिति, इसलिए हालात बिगड़ें – अशोक गहलोत

जयपुर । सीएए और एनआरसी के विरोध में गहलोत सरकार रविवार को शांति मार्च निकालने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस शांति मार्च में सभी धर्मनिरपेक्ष लोग और सदभाव वाले लोग शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश में जो लोग हिंसा कर रहे हैं वह बहुत ही दुखद है, उत्तरप्रदेश में 11 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है। हिंसक प्रदर्शन में लोग घायल हो रहे हैं, देश में चिंतनीय हालात बने हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस रूप में इस कानून को लेकर सरकार की तरफ से लोगों को भ्रम में रखा गया है उसने लोगों को भड़काने का काम किया, गृह मंत्री एनआरसी लागू करने की प्रतिबद्धता धमकी की तरह जता रहे हैं, उनकी पार्टी के कई लोग भड़काऊ बयानबाजी करते हैं, धार्मिक आधार पर लोगों को देश से बाहर करने और बसाने को लेकर सरकार खुद अफवाह फैला रही है । इस संवेदनशील समय में सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की सरकार में बैठे लोगों की बनती थी, लेकिन दुर्भाग्य से जनभावना को समझने में वे पूरी तरह विफल रहे उसीका परिणाम है हालात इतने बिगड़ गए।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427