लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हुआ कैबिनेट विस्तार, 21 मंत्रियों ने ली शपथ
Patna:लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है. शुक्रवार को पटना राजभवन में बिहार सरकार के 21 मंत्रियों ने शपथ ली. इस दौरान भाजपा और जदयू कोटे से कई मंत्रियों को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
शपथ लेने वालों में भाजपा कोटे से मंगल पांडेय, नितिन नवीन, जनक राम, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह शामिल हैं. इन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.
जदयू कोटे से बात करें तो पुराने मंत्रियों को रिपीट किया गया है. जदयू से अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज, जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, मदन सहनी, सुशील कुमार और शीला मंडल ने शपथ ली है. ये सभी महागठबंधन के सरकार में भी मंत्री पद पर रह चुके हैं.
बिहार में 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बनी थी तब से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही थी. 28 जनवरी को नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. इसके अलावे बीजेपी से प्रेम कुमार, जदयू से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और हम से संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली थी.