CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दायर की 59 पेज की चार्जशीट
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) , उनके निजी सहायक संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ कोर्ट में 59 पेज की चार्जशीट दायर की. केंद्रीय एजेंसी ने 100 करोड़ की रिश्वत के मामले में देशमुख, पलांडे और शिंद को अप्रैल में गिरफ्तार किया था.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर 21 अप्रैल को अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.पूर्व पुलिस आयुक्त ने 20 अप्रैल 2021 को सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि देशमुख ने सचिव वाजे समेत मुंबई के छह पुलिस अधिकारियों को शहर के रेस्तरां और बार से हर महीने 100 करोड़ की वसूली करने के निर्देश दिए थे.
सचिन वाजे को बनाया सरकारी गवाह
सीबीआई की एक विशेष कोर्ट के तरफ से बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सरकारी गवाह बनाया है. बता दें कि एनआईए ने मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली एक कार से विस्फोटक बरामद होने की जांच के मामले में वाजे को गिरफ्तार किया था.
वाजे ने पिछले हफ्ते ही विशेष अदालत में याचिका दायर करके अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सरकारी गवाह बनने की इजाजत मांगी थी. वाजे की इस अपील पर सीबीआई ने भी सहमति जताई ताकि भ्रष्टाचार के मामलो को पूरी तरह से उजागर किया जा सके.