बालासोर ट्रेन हादसा मामले में CBI ने तीन रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

ओडिशा के बालासोर में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे के तीन आरोपियों के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. ये तीनों आरोपी रेलवे कर्मचारी हैं, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हादसे में लगभग 280 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई सौ घायल हुए थे. तीन रेलवे कर्मचारियों अरुण कुमार महंत, मोहम्मद अमीर खान और पप्पू कुमार पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 201 और रेलवे एक्ट 1989 सेक्शन 153 के तहत सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बहनागा बाजार स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 94 पर मरम्मत का काम अरुण कुमार महंत द्वारा एलसी गेट नंबर 79 के सर्किट डायग्राम का इस्तेमाल करके किया गया था. आरोपी का काम यह सुनिश्चित करना था कि मौजूदा सिग्नल और इंटरलॉकिंग इंस्टॉलेशन की टेस्टिंग, ओवरहालिंग अप्रूव्ड प्लान के अनुसार हो, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

इस साल 2 जून को तीन ट्रेनें टकरा गई थीं. दरअसल, कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन से लूप लाइन पर चली जाने की वजह से बालासोर के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसके कई डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे. वहीं, डाउन लाइन से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के बोगियों से टकरा गए थे. हादसा इतना भीषण था कि कई शवों की शिनाख्त तक नहीं हो सकी थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427