CBSE पेपर लीक मामला: राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, ‘एग्जाम वॉरियर्स टू’ लिखने की दी सलाह

नई दिल्ली: CBSE पेपर लीक मामले पर जारी बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। इस मुद्दे के तूल पकड़ने के बीच राहुल ने शुक्रवार को PM मोदी को उन छात्रों एवं अभिभावकों के लिए दूसरी पुस्तक लिखने की सलाह दी जिनकी जिदंगी परीक्षा पत्र लीक होने से ‘तबाह’ हो गई है। राहुल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा, ‘प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ लिखी थी। अगला कदम: ‘एग्जाम वारियर्स 2’, छात्रों एवं अभिभावकों को परीक्षा पत्र लीक होने के कारण उनका जीवन तबाह होने के बाद उन्हें तनाव राहत के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक।’राहुल ने अपने इस ट्वीट के सा थ प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स’ तथा उनकी तस्वीर को भी टैग किया है। गौरतलब है कि  छात्रों और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने CBSE के बोर्ड के पेपर्स लीक होने के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज प्रदर्शन किए। उन्होंने बोर्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। कुछ छात्र पार्लियामेंट स्ट्रीट पर एकत्रित हुए और कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के सदस्यों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास की ओर मार्च करना शुरू कर दिया लेकिन उन्हें रोक दिया गया।

छात्र समूहों और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) ने पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में CBSE मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया और स्वतंत्र जांच समेत कई मांगें उठाई। NSUI नेता नीरज मिश्रा ने कहा कि इन पेपर्स लीक से मोदी सरकार की आंखों के सामने परीक्षा माफिया द्वारा शीर्ष अकादमिक संस्थानों पर कब्जे का खुलासा हो गया है। उन्होंने कहा कि वे जावडेकर और CBSE अध्यक्ष अनीता करवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे। NSUI की मांगों की सूची में 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर जल्द से जल्द कराए जाने की घोषणा शामिल है। उन्होंने यह भी मांग की कि छात्रों को फिर से परीक्षा देने के लिए बाध्य ना किया जाए।

बहरहाल, NSUI के मार्च को जावडेकर के कुशक रोड आवास से कुछ दूर स्थित उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर रोक दिया गया लेकिन दिल्ली पुलिस NSUI अध्यक्ष फिरोज खान और DUSU उपाध्यक्ष कुनाल सहरावत को मंत्री से मिलाने के लिए ले गई। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने CBSE मुख्यालय के बाहर नारेबाजी की और इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। इससे पहले, सैकड़ों छात्रों ने भी CBSE मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और उनकी समस्याओं को जल्दी सुलझाने की मांग की। CBSE ने पर्चे लीक होने की खबरों के बाद इस सप्ताह दोनों पेपर फिर से कराने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427