Chaitra Navratri 2024 : नवरात्र के नौवें दिन सिद्धि और मोक्ष देने वाली माँ सिद्धिदात्री की करेंआराधना

बेहद खास होता है नवरात्रि का नवां दिन

Chaitra Navratri 2024 9 Day : नवरात्र के नौवें दिन सिद्धि और मोक्ष देने वाली माँ सिद्धिदात्री की ऐसे करेंआराधना

Chaitra Navratri 2024 :Chaitra Navratri  का नौवां और अंतिम दिन माँ सिद्धिदात्री को समर्पित है. इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा – अर्चना की जाती है. नवदुर्गा का यह स्वरूप सिद्धि और मोक्ष देने वाली हैं. तो आइये जानते हैं इस दिन कैसे करते हैं मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना-

माँ सिद्धिदात्री के बारे में देवीपुराण में भी लिखा है कि भगवान शिव को इनकी कृपा से ही सभी सिद्धियों की प्राप्ति हुई थी.  इस देवी की कृपा से ही शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ था. इसी कारण शिव अर्द्धनारीश्वर नाम से प्रसिद्ध हुए. माँ सिद्धिदात्री अपने भक्तों को भी सच्‍चे मन से आराधना करने पर सिद्धियाँ प्रदान करती हैं.  मां सिद्धिदात्री को मां सरस्वती का भी स्वरुप माना जाता है.

Hanuman Jayanti 2024: क्या है हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती में अंतर? इसको समझें

इस देवी का स्मरण, ध्यान, पूजा करने से मन को शांति और सभी तरह की परेशानियां दूर होती हैं. इनका आसन कमल और वाहन सिंह है. दाहिने और नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा, बाईं ओर से नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल पुष्प है. मां दुर्गा के इस रूप को शतावरी और नारायणी भी कहा जाता है.

Chaitra Navratri 2024 : मां सिद्धिदात्री पूजा विधि

नवरात्रि के समापन के लिए ही नवमी पूजन में हवन किया जाता है।

► इनके पूजन और कथा के बाद ही नवरात्रि का समापन किया जाना शुभ माना जाता है।

► पूजा करने के लिए चौकी पर सिद्धिदात्री माँ की तस्वीर रखें।

► उन्हें तिलक लगाएं।

► मूर्ति पर फूलों की माला चढ़ाएं।

► सिद्धिदात्री मां को फल, हलवा, पूड़ी, काले चने और नारियल का भोग लगाएं।

► अब आरती और हवन करें।

► हवन करते वक्त सिद्धिदात्री मां के साथ-साथ सभी देवी- देवताओं के नाम की आहुति दें।

► मां की पूजा के बाद कन्या पूजा करें और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं।

उन्हें मां के प्रसाद के साथ दक्षिणा दें और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

Chaitra Navratri 2024 : मां सिद्धिदात्री का पूजा मंत्र

सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

Like Us: www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427