चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश,राज्यपाल ने कहा जल्द निर्णय लेंगे
Jharkhand: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राजभवन पहुंचे हैं. राज्यपाल ने उन्हें मिलने के लिए साढ़े पांच बजे का वक्त दिया था. इससे पहले चंपई सोरेन ने आज दिन में राज्यपाल को एक पत्र लिखकर सरकार गठन के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था. दरअसल, बीते दिन हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. अपनी गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद वे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हालांकि राज्यपाल ने शपथ ग्रहण को लेकर कोई समय या तारीख नहीं दी थी.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 5 विधायकों को मिलने का समय दिया. विधायक दल के नेता चंपई सोरेन, माले विधायक विनोद सिंह, झाविमो विधायक प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता मिलने पहुंचे. बुधवार देर शाम राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपने के बाद ही सत्तापक्ष के विधायक राज्यपाल से वक्त मिलने का इंतजार कर रहे थे. विधायक अभी भी सर्किट हाउस में मौजूद हैं.
वहीं, महागठबंधन के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा सकता है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. एक स्पेशल विमान के रांची पहुंचने की सूचना सामने आई है. इस समय महागठबंधन के विधायक सर्किट हाउस में मौजूद हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के चार विधायक गायब बताए जा रहे हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है.
विधायकों के गायब होने के बाद कयास लगाए जाने लग गए हैं कि राज्य में खेला हो सकता है. खेला होने की संभावना को देखते हुए महागठबंधन एक्टिव हो गया है और विधायकों को एकत्रित करने में जुट गया है. वहीं, बीते दिन हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तय हो गया था कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महागठबंधन ने कहा कि चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.