चंदा-दीपक कोचर और वेणुगोपाल 28 तक सीबीआई की हिरासत में

ICICI-Videocon Loan Fraud Case   : सीबीआई को आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में कोचर दंपति और धूत की तीन दिन की हिरासत मिली है. वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में सोमवार (26 दिसंबर) को मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश किया गया था.

सीबीआई के वकील का कहना है कि सीबीआई ने वेणुगोपाल धूत, चंदा कोचर और दीपक कोचर की 3 दिन की हिरासत की मांग की थी. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि आईसीआईसीआई को 1,730 करोड़ का जो नुकसान हुआ है वो हमारा केस है. इसी की जांच के लिए चंदा कोचर और दीपक कोचर की 3 और दिन की रिमांड चाहिए.

सीबीआई के वकील ने बताया कि वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को आज सुबह 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया है. साल 2009 में चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ थी. चंदा की ओर से 6 लोन सेंक्शन किए गए थे. इस रोल के लिए हम 6 लोन के बेनिफिशियरी की जांच कर रहे हैं. दीपक कोचर के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि अगर आप टाइमलाइन देखें. ये सब 2017 में शुरू हुआ. तब प्राथमिक जांच शुरू हुई. इस पूछताछ में कुछ भी नहीं निकला है.

सीबीआई ने कहा कि वीडियोकॉन और धूत लोन के बेनिफिशियरी हैं. धूत सीबीआई की नोटिस को अनदेखा कर रहे थे वो सीबीआई के सामने उपस्थित नहीं हो रहे थे. आज वो फाइनली सीबीआई के सामने आए. सीबीआई ने कहा कि हमें तीनों को साथ बैठाकर जांच करनी है. उनसे पूछताछ करनी है इसलिए हमें तीनों की ही अगले तीन दिन की रिमांड चाहिए.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427