मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM को बहुमत, MNF हुई सत्ता से बाहर
Mizoram: मिजोरम में पहली बार चुनाव लड़ रही ZPM सरकार बनाती हुई दिख रही है. वह 26 सीटों पर लीड कर रही है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. वहीं भाजपा 3 सीटों पर बढ़त में है. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आती हुई दिख रही है. जोरम पीपुल्स मूवमेंट के लीडर लालदुहोमा अपनी सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री और एमएनएफ चीफ जोरमथांगा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
सूबे में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. यहां वोटों की काउंटिंग 3 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन EC ने मिजोरम (Mizoram Election Result 2023) में रिजल्ट की तारीख बदल दी. चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं.
मिजोरम ((Mizoram Vidhan Sabha Chunav Result) में सीएम जोरामथांगा की MNF सत्ता में है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों में मिजोरम में MNF को बड़े नुकसान की संभावना जताई गई थी. यहां सत्ता विरोधी लहर था. जबकि, लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ZPM के पक्ष में ज़बर्दस्त लहर था. मिजोरम में अगला सीएम कौन? इस सवाल के जवाब में 40 फीसदी लोगों की पसंद लालदुहोमा थे. रुझानों में भी यह परिलक्षित हो रहा है.
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, ‘मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.’ जेडपीएम ने 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सीमित रह गई है. भाजपा के खाते में 2 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस 1 सीट तक सीमित रह गई है.