Chatgpt on WhatsApp: इस नंबर को डायल करते ही वॉट्सऐप पर मिलेगा ChatGpt; जानिए पूरा तरीका

Chatgpt on WhatsApp: इस नंबर को डायल करते ही वॉट्सऐप पर मिलेगा ChatGpt; जानिए पूरा तरीका

Chatgpt on WhatsApp: आज के समय में ChatGPT का इस्‍तेमाल आम हो गया है। अभी तक आप ChatGPT का इस्‍तेमाल वेबसाइट या ऐप के लिए करते आ रहे हैं। लेकिन आज OpenAI ने एक नई तकनीक के बारे में बताया। अब आप  Whatsapp पर एक मैसेज भेजकर भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब दुनिया भर में कोई भी व्यक्ति फोन नंबर 1-800-242-8478 का इस्तेमाल करके ChatGPT को मैसेज भेज सकता है। OpenAI ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इस तरीके के बारे में बताया।

Chatgpt on WhatsApp: कैसे करें इस्तेमाल ?

अपने WhatsApp पर ChatGP का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक नंबर सेव करना होगा। सबसे पहले अपने फोन के कान्‍टैक्‍ट में जाकर इस नंबर को 1-800-242-8478 सेव कर लें। फिर WhatsApp की कांटेक्ट लिस्ट में जाएं और इस नंबर पर “Hi” का मैसेज भेजें। आप जैसे ही ChatGPT से सवाल पूछते हैं, वैसे ही अब आप WhatsApp पर भी चैटबॉट से सवाल कर सकते हैं।

Chatgpt on WhatsApp: कौन कर सकता है इस्‍तेमाल

ChatGP, WhatsApp पर हर उस जगह उपलब्ध होगा, जहां ChatGPT की सर्विस पहले से मौजूद है। OpenAI ने बताया कि ChatGPT से बातचीत करने वाले लोग किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। ChatGPT आपको क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, रेकमेंडेशन्स बनाने और सामान्य बातचीत जैसे कामों में मदद कर सकता है।

LIC Scheme: LIC की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, बिना टेंशन मिलेगी 12000 की पेंशन

Chatgpt on WhatsApp: OpenAI की “12 Days of Christmas”

यह घोषणा OpenAI की “12 Days of Christmas” सीरीज का हिस्सा है। इसके तहत दिसंबर में Sora नामक टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म और $200 प्रति महीने की Premium Membership भी पेश की गई, जो कंपनी के सबसे पॉवरफुल AI मॉडल तक एक्सेज देती है। OpenAI ने अभी अमेरिका और कनाडा क्षेत्र के लोगों के लिए कॉलिंग सर्विस पेश की है।कंपनी ने घोषणा की है कि चैटजीपीटी सर्च सभी के लिए उपलब्ध है, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जिनके पास प्लेटफ़ॉर्म पर अकाउंट नहीं है।

Related Articles

Back to top button