छत्तीसगढ़: मतदान के बीच सुकमा में नक्सली हमला, CRPF जवान घायल
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा जिले से नक्सली हमले की खबर आई है। यहां इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) धमाके में एक जवान घायल हो गया।सुकमा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण चव्हाण ने बताया कि घायल जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन का है और उसकी पहचान श्रीकांत के रूप में हुई है।उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जवान खतरे से बाहर है।
कोबरा 206 और CRPF के जवान एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर कैंप टोंडामार्का से एल्मागुंडा गांव जा रहे थे।गश्त के दौरान एक जवान का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED पर पड़ गया और धमाका हो गया। धमाके में उसका पैर घायल हो गया।छत्तीसगढ़ में IED धमाके की 2 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले कांकेर में एक धमाका हुआ था, जिसमें एक जवान और 2 मतदान कर्मी घायल हुए थे।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें नक्सली प्रभावित बस्तर संभाग समेत कई प्रमुख सीटें शामिल हैं।मतदान सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने के लिए 20 निर्वाचन क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में 600 से अधिक मतदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है।90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 4 अन्य राज्यों के साथ 3 दिसंबर को जारी होगा।