एनडीए से कभी अलग नहीं हुआ-चिराग पासवान
Patana: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए में शामिल होने के बाद आज रविवार 23 जुलाई को पटना पहुंचे. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि वो कभी भी राजग(NDA) से अलग हुए ही नहीं. वो हमेशा पीएम मोदी के काम की तारीफ करते रहे हैं और पीएम के साथ रहे हैं. चिराग ने केंद्रीय मंत्री और चाचा पशुपति पारस के उस बयान के सवाल पर जवाब दिया जिसमें पारस ने कहा था कि पैर छू लेने से दिल नहीं मिल जाते हैं.
नीतीश पर निशाना
चिराग ने कहा कि वो हमेशा एनडीए और बीजेपी के साथ रहे हैं. वो कभी भी इस गठबंधन से अलग नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी की ओर से उनकों और उनके पार्टी से संपर्क किया गया और जो सम्मान दिया गया वो अलग ही था. उन्होंने आगे कहा कि वो नीतीश कुमार के जैसे नहीं है कि दो साल बीजेपी के साथ और दो साल आरजेडी के साथ, वो हमेशा बीजेपी के साथ रहे हैं और रहेंगे. उनका पीएम मोदी के साथ अलग ही रिश्ता है. चिराग ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद काफी चीजे साफ हो गई हैं समय आने पर बता दिया जाएगा.
चिराग पासवान ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटें जीतना है. इसके लिए रूपरेखा तैयार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव ने दिखा दिया की लोगों में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कितना गुस्सा है. नीतीश कुमार जहां जाएंगे उसी गठबंधन को नुकसान होगा.
चाचा पशुपति पारस पर बयान
चिराग ने चाचा पशुपति पारस के बयान पर कहा कि वो हमारे चाचा हैं और सम्मानित हैं वो इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. हाजीपुर सीट पर बात हो गई है समय आने पर बता दिया जाएगा.