CM अरविंद केजरीवाल का ताेहफा, 200 यूनिट तक नहीं देना होगा बिजली का बिल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal) ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आज बड़ा एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो कोई बिल देने की आवश्यकता नहीं है। अगर 200 यूनिट से ऊपर खर्च करते है तो उसको पहले की तरह पूरा बिल देना ही होगा। इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च सरकार पर आएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था और अब 200 यूनिट के लिए कोई पैसे नहीं देना होगा।