CM फड़णवीस का बकाया पानी का बिल, BMC ने घोषित किया डिफॉल्टर
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पानी का बिल नहीं चुकाने के मामले में सीएम फड़णवीस के उपर कानूनी शिकंजा कसने वाला है। बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस के आवास ‘वर्षा’ को डिफॉल्टर घोषित किया है।
बीएमसी का कहना है कि सीएम से आवास पर 7 लाख 44 हजार 981 रुपया पानी का बिल बकाया है। बीएमसी के द्वारा जारी किए गए इस डिफॉल्टर लिस्ट में सीएम के अलावा कई मंत्रियों के भी नाम हैं। इसके अलावा भी अगर स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट देखें, तो उनके अलावा इस लिस्ट में पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े जैसे राज्य के बड़े नेताओं का नाम शामिल है।
दरअसल, एक आरटीआई के द्वारा ये मामला सामने आया है। जिसमें पता लगा है कि महाराष्ट्र में बने सरकारी आवासों यानी मंत्रियों या नेताओं के आवास पर ही BMC का करीब 8 करोड़ रुपये का बकाया है। RTI के खुलासे के बाद वो नाम भी सामने आने लगे हैं, जिनपर ये राशि बकाया है। हैरान करने वाली बात यही है कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राज्य के मुख्यमंत्री का ही है।