CM भगवंत मान का विधानसभा में ऐलान- शहीदी दिवस पर कल पूरे पंजाब में होगी छुट्टी
पंजाब (punjab) में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) सत्तारुढ़ हो चुकी है और प्रदेश की भगवंत मान (bhagwant mann) सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मंगलवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह (bhagat singh) के शहीद दिवस 23 मार्च के मौके पर पूरे पंजाब में छुट्टी होगी. साथ ही यह भी ऐलान किया कि विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की मूर्तियां लगाई जाएंगी.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्तियां लगाई जाएंगी. साथ ही सीएम मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहीदी दिवस पर पूरे पंजाब में अवकाश का ऐलान किया.
पहली बार पूरे पंजाब में शहीदी दिवस पर अवकाश
यह पहली बार होगा जब सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस के दिन पूरे पंजाब में अवकाश रहेगा. इससे पहले तक पंजाब के सिर्फ नवांशहर में ही शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश रहता था. लेकिन मान सरकार ने शहीदी दिवस को लेकर नई परंपरा का आगाज किया है.उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीद दिवस 23 मार्च के मौके पर पूरे पंजाब में छुट्टी होगी. साथ ही 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर पूरे पंजाब के स्कूलों में आने वाली पीढ़ी को भगत सिंह के जीवन के बारे में बताते हुए पूरे दिन कार्यक्रम करवाए जाएंगे. विधानसभा में मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि इस अवसर पर पंजाब के लोग, बड़े और बच्चे भगत सिंह के गांव खटकरकलां जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे.