CM Yogi in Hathras Stampede: CM योगी ने किया हाथरस हादसे की न्यायिक जांच का ऐलान, किसी भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा..

CM Yogi in Hathras Stampede: CM योगी ने किया हाथरस हादसे की न्यायिक जांच का ऐलान, किसी भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा..

CM Yogi in Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे के बाद से ही नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा फरार है.वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

CM Yogi in Hathras Stampede: हाथरस हादसे की होगी न्यायिक जांच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर कई अहम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने न्यायिक जांच का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो मामले की जांच करेगी.

सीएम योगी ने कहा,’इस हादसे में 121 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. यूपी के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. यूपी के 16 जिलों के लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है. इस प्रकार के आयोजन में सेवादार प्रशासन को घुसने नहीं देते. सीएम योगी ने बताया कि आगरा जोन के ADG की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है. यह जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए. हादसे के कारणों, हादसे के जिम्मेदारों के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की न्यायिक जांच की जाएगी.’

CM Yogi in Hathras Stampede: बाबा के ब्लैक कमांडो के धक्के से मची थी भगदड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस के फुलरई गांव में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में एसडीएम की ओर से हादसे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है. इस रिपोर्ट में साफ लिखा है कि मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे सत्संग के समापन के बाद श्रद्धालु भोले बाबा के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके सेवादार और निजी गार्ड्स (ब्लैक कमांडो) ने खुद ही धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी.

इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगा. घटना के संबंध में देश में लागू नए कानूनों की पांच धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य सेवादार और अज्ञात को नामित किया गया है. हादसे के बाद से ही भूमिगत भोला बाबा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

CM Yogi in Hathras Stampede: पोस्टमार्टम में खुलासा – भगदड़ में दम घुटने से गई  लोगों की जान

हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को एटा के जिला अस्पताल में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि इन लोगों की मौत का प्रमुख कारण दबाव की वजह से दम घुटना था. मंगलवार को भगदड़ के बाद यहां जिला अस्पताल के शवगृह में 27 शव लाए गए. कुल मृतकों की संख्या 121 हो गई और शवों को एटा और अलीगढ़ सहित आसपास के इलाकों के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. मारे गए लोगों में अधिकतर 40 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं थीं. 

मुख्य सचिव ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है. जिनमें 108 महिलाएं और 7 बच्चे हैं. हादसे में मरने वाले लोग उस भीड़ का हिस्सा थे, जो धार्मिक उपदेशक देने वाले भोले बाबा के सत्संग के लिए सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में इकट्ठा हुई थी.

Hathras Stampede: हाथरस ही नहीं, इन धार्मिक आयोजनों में भी गई सैकड़ों लोगों की जान, फिर भी नहीं चेतती जनता

CM Yogi in Hathras Stampede: चरणधूल लेने के दौरान हुआ हादसा

भोले बाबा लगभग दोपहर 12.30 बजे पंडाल में पहुंचे और उनका कार्यक्रम 1 घंटे तक चला.

दोपहर करीब 1.40 बजे भोले बाबा पंडाल से निकले, तभी श्रद्धालु उनके चरण की धूल छूने के लिए आगे बढ़े. लोग डिवाइडर से कूद-कूद कर बाबा के वाहन की और दौड़ने लगे लेकिन बाबा के निजी गार्ड्स और सेवादारों ने खुद ही धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. उसके बाद कुछ लोग नीचे गिर गए. फिर लोग एक-दूसरे को कुचलने लगे.

एसडीएम ने लिखा है कि कई श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल के सामने खेत की ओर भागे लेकिन खेत बलुई थी. उस वजह से कई श्रद्धालु फिसलकर गिर गए तो फिर लोग एक-दूसरे के ऊपर पैर रखते हुए भागे. जो नीचे गिरा, वह उठ नहीं पाया. इसके बाद कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

Related Articles

Back to top button