CM Yogi Sambhal violence: संभल हिंसा में शामिल एक भी नहीं बचेगा, विधानसभा में दंगों पर गरजे CM योगी
CM Yogi Sambhal violence: उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा से लेकर बहराइच, जय श्री राम के नारे लगाने पर बवाल क्यों, इन सब मामलों पर दो टूक बातें कही।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा में शामिल एक भी दोषी बचेगा नहीं. सीएम ने इस दौरान संभल में अबतक हुए दंगों का पूरा इतिहास याद दिलाया. संभल में 1947 से लेकर अबतक 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई. जो लोग आज संभल में मारे गए लोगों के लिए घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने इन हिंदुओं लिए कभी दो शब्द नहीं कहे.
CM Yogi Sambhal violence: संभल दंगों का बताया इतिहास
सीएम योगी ने कहा कि संभल में दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है. 1947 में एक मौत, 1948 में 6 लोग मारे जाते हैं. 1958 और 1962 में भी दंगा होता है. 1976 में पांच लोगों की मौत हुई थी. 1978 में 184 हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया था. 1980 में फिर दंगा हुआ था, एक मौत हुई. 1982 में फिर दंगा हुआ फिर एक मौत हुई. 1986 में चार लोग मारे गए. 1990 और 1992 में पांच मौतें हुईं. 1996 में दो मौतें हुईं. यह सिलसिला लगातार चलता रहा.आप उस सच को स्वीकार नहीं करेंगे और लगातार कई महीनों तक वहां कर्फ्यू लगा था.
CM Yogi Sambhal violence: बहराइच हिंसा का भी किया जिक्र
योगी ने बहराइच में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा कि हिंदू मोहल्ले से अगर मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभा यात्रा क्यों नहीं निकल सकती.मुस्लिम पर्व त्योहार के जुलूस हिंदू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिंदू पर्व त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाके से क्यों नहीं निकल सकती.
जय श्री राम का नारा बोलने से इतनी परेशानी क्यों है. उन्होंने इसी बाबत यह भी कहा कि मैं बहुत ही पुरानी परम्परा को लेकर चल रहा हूं. मैं अपना पूरा जीवन हर हर महादेव, जय श्री राम और राधे-राधे बोलते निकाल सकता हूं.आपकी राजनीति हमेशा से बांटने और काटने की. इसीलिए हमने कहा न बटेंगे न कटेंगे.
CM Yogi Sambhal violence: संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा
योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा कि संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा. 2 दिन तक सर्वे हुआ और कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन जुमे की नमाज के दौरान जो तकरीर दी गई, उससे माहौल खराब हुआ. इसकी न्यायिक जांच कराई जा रही है. दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आएगा.
1978 से मंदिर को खोलने नहीं दिया. आज बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है. वहां पर 22 कुएं को बंद किया गया. वहां पर पत्थरबाजी जिसने की है, उस पर कार्रवाई हो रही है और याद रखना एक भी पत्थरबाज बचने वाला नहीं है.
AAP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट
CM Yogi Sambhal violence: उपचुनावों के नतीजों पर भी बोले
कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लेकर सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया. जैसे ही आपके खटाखट की असलियत सबके सामने आई, जनता ने कहा सफाचट. याद कीजिए 2022 में सपा करहल में 67000 से जीती थी, इस बार वह केवल 13 से 14 हजार तक सिमट गई है. सीसामऊ में भी आप बाल बाल बच गए.