कल दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, राम मंदिर के उद्घाटन का देंगे निमंत्रण
New Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी और पीएम मोदी की इस बैठक में राम मंदिर से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में ही राम मंदिर का उद्घाटन होना है, ऐसे में इसको लेकर तैयारियां काफी तेज़ चल रही हैं. ये मुलाकात काफी अहम होने वाली है, सीएम योगी के अलावा यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा भी इस बैठक में शामिल होंगे.
एक देश एक चुनाव पर क्या बोले योगी?
हाल ही में जब एक देश एक चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज़ हुई थीं तब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका समर्थन किया था. यूपी सीएम ने कहा था कि एक देश एक चुनाव समय की जरूरत है, हमारे लिए ये खास बात है कि इसकी जो कमेटी बनी हुई उसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं, वह यूपी से ही आते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने एक देश एक चुनाव को इसलिए अहम बताया था क्योंकि इससे बार-बार चुनाव होने की वजह से विकास की राह में बाधा होती है. यूपी सीएम ने कहा था कि ये जरूरी है कि लोकसभा, विधानसभा और अन्य सभी चुनावों को एक साथ ही कराया जाए, ताकि समय और धन दोनों की बचत हो सके.
News Source Link: