24 अप्रैल से निकाय चुनाव की बिगुल बजाएंगे सीएम योगी
U.P.: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी सरगर्मी बढी हुई है। लोकसभा चुनाव से एक साल पहले हो रहे इस चुनाव को मुख्यधारा की सभी बड़ी पार्टियो के लिए काफी अहम जाना जा रहा है। लिहाजा सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर मुख्य विपक्षी सपा तक ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। टिकटों के वितरण और उम्मीदवारों के नामांकन के बाद अब ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वेस्ट यूपी से निकाय चुनाव का बिगुल बजाएंगे। सीएम योगी सोमवार यानी 24 अप्रैल को अमरोहा, शामली और सहारनपुर में जनसभाएं करने वाले हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश सपा-रालोद गठबंधन के बनने के बाद से बीजेपी के लिए एक चुनौती बन गया है। प्रदेश के इस हिस्से में बड़ी संख्या में मुस्लिम और जाट बिरादरी रहती है, जो पार्टी के पारंपरिक वोटर कभी नहीं रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने इस मुश्किल क्षेत्र में अपने सबसे स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारने का सोच लिया है। उम्मीदवारों की उनकी जबरदस्त डिमांड भी है।