न्यू प्राइसिंग मेथड के जरिए इतनी सस्‍ती हो सकती है CNG-PNG

New Delhi: डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस में बदलाव करने के एक​ दिन के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एक कैप या सीलिंग प्राइस लगाया है, जो सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस (पीएनजी) की कीमतों को 10 फीसदी तक कम करने में मदद कर सकता है. यह कदम कंज्यूमर्स के लिए कुछ राहत ला सकता है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में अचानक उछाल के बाद पिछले कुछ महीनों में सीएनजी और पीएनजी दोनों की दरों में 80 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

इससे पहले, एपीएम गैस की कीमत अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे सरप्लस देशों में गैस की बेंचमार्क रेट्स पर तय की जाती थी. अब कैबिनेट ने एपीएम की कीमतों को इंपोर्टिड क्रूड ऑयल की कीमत से जोडऩे का फैसला किया है. एपीएम की कीमत भारत द्वारा इंपोर्ट किए जाने वाले क्रूड ऑयल बास्केट की कीमत का 10 फीसदी होगी. हालांकि, रेट 6.5 डॉनर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर कैप की गई है, जिसमें मिनिमम प्राइस 4 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट है.

मौजूदा समय मतें क्रूड ऑयल इंडियन बास्केट की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल है, इसलिए सीलिंग कीमतों को 8.5 डॉलर (कच्चे तेल का 10 फीीसदी) से घटाकर 6.5 डॉलर करने में मदद कर रही है और इससे घरेलू पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में ओवरऑल कमी आएगी. मंत्री ने आगे बताया कि ये कैप और फ्लोर प्राइस दो साल तक समान रहेंगे और उसके बाद प्रति वर्ष 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू बढ़ेंगे.

कितने हो जाएंगे सीएनजी और पीएनजी के दाम

न्यू प्राइसिंग मेथड को शनिवार (8 अप्रैल) से लागू किया जाएगा और इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम होने की उम्मीद है, जबकि मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये से 79 रुपये प्रति किलोग्राम होने की उम्मीद है. पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में भी नई इंडेक्सेशन मेथड से कमी आने की उम्मीद है और दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति हजार क्यूबिक मीटर से 47.59 रुपये तक कटौती की उम्मीद है, जबकि मुंबई में उपभोक्ताओं को 54 रुपये प्रति घन मीटर के बजाय 49 रुपये का भुगतान करना होगा.

News Source Link:https://www.tv9hindi.com/business/explainer-cng-png-may-cheaper-by-rs-6-in-delhi-due-to-govt-decision-know-how-au564-1807817.html

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427