coconut oil: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, निखर जाएगी त्वचा
coconut oil: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लमस भी काफी बढ़ जाती है। गर्मी में ड्राई स्किन, टैनिंग और स्किन की चमक चली जाती है। अगर आप अपने चेहरे पर होने वाली परेशानियों से परेशान हैं तो बिल्कुल टेंशन मत लीजिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आपने घर में इस्तेमाल होने वाले नारियल तेल का यूज करके अपने चेहरे की खोई चमक वापस पा सकते हैं।
नारियल के तेल में फैटी एसिड्स और विटामिन ई के गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा, नारियल का तेल (Coconut Oil) त्वचा को हाइड्रेशन देता है और स्किन पर कसावट बनाए रखने में मदद करता है।
नारियल तेल स्किन को पोषण देकर टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है। गर्मी में नारियल तेल को लगाने के लिए इसमें कई चीजों को मिलाकर लगाया जा सकता है। ये चीजें मिलाकर लगाने से स्किन की रौनक बढ़ने के साथ टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी। इस तरह नारियल तेल लगाने से स्किन झाइयां, पिंपल्स और डार्क सर्कल भी आसानी से दूर होंगे। आइए जानते हैं गर्मी में नारियल तेल में मिलाकर क्या लगाना चाहिए।
coconut oil: टी ट्री ऑयल
गर्मी के मौसम में कई बार टैनिंग के कारण त्वचा पर जलन और रैशेज की समस्या हो जाती है। ऐसे में त्वचा की जलन शांत करने और त्वचा को पोषण देने के लिए नारियल तेल में 2 बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाकर लगाई जा सकती है। ऐसा करने से स्किन इंफेक्शन में आराम मिलेगा और पिपंल्स की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
coconut oil: कॉफी पाउडर
गर्मी में स्किन को चमकदार बनाने के लिए नारियल तेल में कॉफी पाउडर को मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इनको लगाने से ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होगी और त्वचा पर निखार बढ़ेगा। इसको लगाने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में 1/4 चौथाई चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। 10 मिनट के बाद चेहरे को वॉश कर लें।
coconut oil:शहद
जी हां, गर्मी में त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए शहद को नारियल तेल में मिलाकर लगाया जा सकता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है, जो पिंपल्स और झाइयां को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल में 1/4 चौथाई चम्मच शहद को डालकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरे की चमक वापस लौट आएगी।
Face has become dark due to tanning : टैनिंग से काला हो गया है चेहरा, हफ्ते में 2 दिन करें ये काम
coconut oil: हल्दी
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी गर्मी में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा ग्लोइंग बनने के साथ टैनिंग की समस्या भी दूर होती है और पिंपल्स भी कम होते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नारियल के तेल में 2 चुटकी हल्दी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती है।
गर्मी में इन तरीकों से नारियल तेल को तवचा पर लगाया जा सकता है। हालांकि, त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
www.facebook.com/tarunrath