अमेरिका में ठंड और बर्फबारी का कहर, तापमान माइनस से भी नीचे

America: अमेरिका में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कड़ाके की ठंड (bitter cold) और भारी बर्फबारी(heavy snowfall)  की दोहरी मार ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शिकागो, डेनवर सहित अमेरिका के कई शहरों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में तापमान माइनस से भी कई डिग्री नीचे गिर गया है। बर्फबारी और बारिश से उपजे खराब हालात के चलते 2 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स स्थगित करना पड़ी हैं।

क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले अमेरिका के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। यहां बर्फबारी और बारिश के बीच हालात इतने खराब हो गए हैं कि करीब 2 हजार से ज्यादा उड़ानों को स्थगित करना पड़ा है। यही नहीं, बारिश, बर्फबारी और ठंडे तापमान के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में फ्लाइट्स के अलावा सड़क और रेल यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ है।

2270 से अधिक उड़ानें रद्द, 7400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से गईं

मीडिया रिपोट्स के अनुसार एयरलाइंस ने गुरुवार शाम 6 बजे तक 2,270 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दीं हैं। इतना ही नहीं, ट्रैकिंग साइट फ्लाइट अवेयर के मुताबिक शुक्रवार के लिए भी लगभग 1,000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। गुरुवार को कई फ्लाइट्स के टेकआफ में भी देरी हुई। जानकारी के मुताबिक करीब 7,400 से ज्यादा उड़ानें देरी से गईं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427