दिल्ली में बाढ़ के हालात से चिंतित सीएम केजरीवाल ने अमित शाह को लिखा खत
New Delhi: यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि हरियाणा सरकार को हथिनीकुंड से सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जाना चाहिए, ताकि यमुना का जलस्तर और ना बढ़े। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन होना है, इसलिए अगर दिल्ली में बाढ़ आती है, तो इससे दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।
केजरीवाल दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को लेकर सचिवालय में आपात बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में मंत्री, मेयर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।