विपक्ष की लड़ाई कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है, असम में भारत न्याय यात्रा रोकने पर बोले राहुल गांधी
Assam: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच नॉर्थ ईस्ट के असम स्थित गुवाहाटी में फिर विवाद हुआ है. वहां शहर में यात्रा की इजाजत न मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जबरदस्त झड़प हुई है. आप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़ दिया है जिसके बाद सुबह के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस महानिदेशक को राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.
प्रशासन का कहना है कि शहर में यात्रा की इजाजत नहीं है, जबकि राहुल गांधी की यात्रा शहर के अंदर की तरफ बढ़ रही थी. यही वजह थी कि बाद में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए और इसी को लेकर राहुल गांधी की बस के साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने भीड़ को उकसाया है इसलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें.
इसी को लेकर राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “असम के मुख्यमंत्री यात्रा के लिए जो कर रहे हैं इससे यात्रा को फायदा हो रहा है। असम में मुख्य मुद्दा यात्रा बन चुकी है… ये तो इनका(भाजपा) डराने का तरीका है… हमारा न्याय का संदेश गांव-गांव में जा रहा है, क्योंकि जनता पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है?…साफ है कि विपक्ष की लड़ाई कौन लड़ रहा है…”मंदिर जाने से रोका जा रहा है कॉलेज जाने से रोका जा रहा है इससे हमारा ही फायदा हो रहा है हमारा न्याय का मैसेज लोगों तक पहुंच रहा है। मैं इन सब चीजों से डरता नहीं।
मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, ये जनमानस के बुनियादी जरूरतें हैं, जिसको लेकर मैं आवाज उठा रहा हूं। विपक्षी गठबंधन के लोगों को शामिल होने के सवाल पर राहुल गांधी बोले मैंने और कांग्रेस नेतृत्व ने सबको बुलाया है, जो आना चाहे आ सकता है।