कांग्रेस को अब जय बजरंग बली बोलने वालों से हो रही तकलीफ-पीएम मोदी
Karnataka: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है और 13 मई को वोटों की गिनती होगी। इसे लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण है। आज कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ‘सत्ता में आने के एक साल के भीतर भाजपा सरकार द्वारा पारित सभी अन्यायपूर्ण कानूनों और जनविरोधी कानूनों को निरस्त करने’ का वादा किया और बजरंग दल और पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।
बीजेपी ने इस पूरे मसले को हनुमानजी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोला है जिससे हनुमानजी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया था और अब हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।
मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु राम से भी तकलीफ होती थी, अब जय बजरंग बली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है। बीजेपी कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। मैं प्रभु हनुमानजी के चरणों में अपना शीश झुकाकर ये संकल्पसिद्धि की कामना करता हूं।