राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखा लेटर
New Delhi: कांग्रेस(Congress) आज 138वें स्थापना दिवस(138th Foundation Day) मना रही है. पार्टी मुख्यालय पर खरगे ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सोनिया, राहुल समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. खरगे ने बीजेपी पर खूब हमला बोला. इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में खलल डालने और उसे बदनाम करने की कोशिश बीजेपी लगातार कर रही है. सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. हमें चिंता है की इनकी मंशा क्या है?
कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में यह आग्रह भी किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को स्थिति यह हो गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ‘भारत यात्रियों” को राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाना पड़ा था.
हम पहले ही दो पीएम खो चुके हैं- खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता है खासतौर पर जब हमने दो पीएम खो दिए हैं. दिल्ली का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें भीड़ टूट पड़ी लेकिन पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के वीडियो में आप राहुल गांधी को पहचान संकेत हैं. आसान है उनको पहचानना क्योंकि अकेले वे ही हैं जो बिना जैकेट के हैं. खेड़ा ने कहा कि आज एक पत्र वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को लिखा है, जिसमें दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया गया है. राहुल गांधी के आसपास पुलिस ने कोई सुरक्षा घेरा नहीं बनाया. दूसरा उदाहरण जिसमें खुफिया एजेंसी के लोग कंटेनर में घुस गए.