Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 37975 नए मामले, 480 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 91 लाख 77 हजार 841 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 480 लोगों की मौत हुई है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.68 प्रतिशत है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरने वालों की कुल संख्या अब एक लाख 34 हजार 218 हो गई है. जबकि 42,314 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,04,955 है. देश में लगातार 13 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,38,667 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है.
दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना
राजधानी दिल्ली में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते हुए मामलों और मौत के आंकड़ों के साथ संक्रमण दर यानि पॉजिटिविटी रेट भी चिंता का विषय बनी हुई है. नवंबर के महीने में अब तक पॉजिटिविटी रेट लगातार 10 फीसदी से ऊपर बना हुआ है, और 2 बार पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के पार भी जा चुका है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है. दिल्ली में 7 नवम्बर को सबसे ज़्यादा पॉजिटिविटी थी जो कि 15 फीसदी के करीब थी जो कि धीरे-धीरे कम हो रही है. सत्येंद्र जैन का कहना है कि इसको 1 दिन के अंदर नहीं देखा जा सकता साप्ताहिक पर देखते हैं, अगर साप्ताहिक बेसिस पर बात करें तो 3 से 4% का फर्क आया है.
RTPCR टेस्ट की कीमत को लेकर SC में सुनवाई आज
कोरोना के RTPCR टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि अलग-अलग राज्यों में इस टेस्ट की कीमत 800 से लेकर 2800 रुपए तक है. टेस्ट लैब लोगों को लूट रहे हैं. यह कीमत 400 रुपए तक ही रखी जानी चाहिए.