Coronavirus मामले 68 लाख के पार, लेकिन एक्टिव केस सिर्फ 9.02 लाख
नई दिल्ली। देश में रोजाना सामने आ रहे नए कोरोना वायरस मामलों के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिस वजह से कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में लगातार सुधार हो रहा है और अब इसकी वजह से होने वाली मौतों आंकड़े में भी कुछ कमी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला पहले के मुकाबले कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 78524 नए मामले आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6835655 तक पहुंच गया है। हालांकि इसें अधिकतर संख्या कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की है।
कोरोना से लोगों के ठीक होने की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 83011 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 58,27,704 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 85.25 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5458 घटकर 902425 तक पहुंच गई है।
कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में भी पहले के मुकाबले हल्की कमी आई है, पहले रोजाना देश में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी लेकिन अब यह आंकड़ा 1000 के नीचे है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 971 लोगों की जान गई है और अबतक देशभर में कुल 105526 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, मंगलवार को देशभर में 11.94 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 8.34 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.63 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.74 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 77.76 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2.16 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 50.02 लाख मामले सामने आए हैं और 1.48 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। रूस में भी 12.48 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।