भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है-रविशंकर प्रसाद

New Delhi: गौतम अडानी के मामले को लेकर हंगामा संसद से लेकर सदन के बाहर भी देखने को मिला। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को निशाने पर लिया तो बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया। राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निराधार, बेशर्म और लापरवाह आरोप लगाने की बात कहते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद “बड़े घोटालों” में शामिल थी, जिसने देश की छवि को “खराब” किया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए, गांधी ने 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के लिए व्यवसायी गौतम अडानी के व्यावसायिक भाग्य और व्यक्तिगत संपत्ति में भारी वृद्धि को बीजेपी सरकार से जोड़ते हुए तीखा हमला किया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निराधार, बेशर्म और लापरवाह आरोप लगाए। कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया। प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज संसद में बोलते हुए राहुल गांधी द्वारा हमारी सरकार पर लगाए गए निराधार आरोपों की हम निंदा करते हैं। मुझे उन्हें याद दिलाने की जरूरत है- वह, उनकी मां और उनके जीजाजी मानत पर हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? रविशंकर प्रसाद ने आगे हमला बोलते हुए कहा, आपके पिताजी के नाम से जो ट्रस्ट है, उसमें चीन की एंबेसी ने भी पैसा दिया। चीन ने भी आपको पैसा दिया।जहां से भी पैसा मिले ले लो।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है। प्रसाद ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि 2014 में मोदी के दिल्ली में आने के बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडाणी समूह को दिए गए तथा प्रधानमंत्री के विदेश दौरों के बाद दूसरे देशों में भी इस उद्योगपति को कई व्यावसायिक ठेके मिले। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, ‘‘अडाणी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए? आपके विदेश जाने के बाद अडाणी जी कितनी बार वह देश गए?

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427