शीजान खान को कोर्ट से राहत, देश से बाहर जाने की मिली इजाजत
Mumbai: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले अभिनेता शीजान खान एक महीने से अधिक समय से जमानत पर बाहर है। शीजान खान ने एक बार फिर से अदालत का दरवाजा खटखटाया है। तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान मोहम्मद ख़ान ने वसई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
इस याचिका में शीजान ने अपना पासपोर्ट वापस मांगने के लिए गुहार लगाई है। इसके साथ ही अभिनेता ने विदेश में जाकर शूटिंग करने की इजाजत भी कोर्ट से मांगी है। तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान का पासपोर्ट पुलिस के पास जब्त है मगर विदेश में शूटिंग करने के लिए शीजान को पासपोर्ट की आवश्यकता होगी।
इस मामले में कोर्ट ने शीजान खान को विदेश में जाकर शूटिंग करने की अनुमति भी दे दी है। काम के लिए यात्रा करने के लिए अपने पासपोर्ट की अस्थायी वापसी के लिए शीज़ान खान की याचिका पर सुनवाई कर रही वसई अदालत ने उनके पक्ष में आदेश सुनाया है। इस मामले पर शीजान खान ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास था कि मेरे साथ न्याय किया जाएगा।
बता दें कि सुनवाई के दौरान शीजान खान की बहन फलक नाज भी उनके साथ मौजूद थी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कोर्ट ने काम के सिलसिले में शीजान को विदेश जाने की इजाजत दी है। इसी के जरिए मेरा भाई अपनी रोजी रोटी फिर से कमाना शुरू करेगा।