संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, शराब घोटाला केस में हुई है गिरफ्तारी
New Delhi: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कोर्ट ने पांच दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले ED ने संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट ने संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। ईडी ने अदालत को बताया कि बुधवार को आप नेता संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की गई और उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया। जांच एजेंसी ने यह कहते हुए संजय सिंह की रिमांड मांगी कि ईडी को डिजिटल सबूतों के साथ संजय सिंह का आमना-सामना कराना है।
इससे पहले जज ने ईडी से पूछा कि जब लेन-देन की जानकारी काफी समय से थी तो पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? ED के वकील ने कहा कि बयान अभी कुछ समय पहले दर्ज किए गए. जज एम के नागपाल ने पूछा कि कितने पैसों का लेन-देन था. ED ने बताया कि तकरीबन 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ. संजय सिंह के आवास पर पैसा दिया गया. उनके कर्मचारी सर्वेश मिश्रा को दिए गए. दिनेश अरोड़ा ने पैसों के पहुंचने की बात फोन पर की तो इन्होंने उसकी तस्दीक भी की. वहीं, संजय सिंह की ओर से वकील मोहित माथुर ने पैरवी की.
कोर्ट ने ED से पूछा कि कब समन दिया गया, हिरासत में लेकर पूछताछ करने का आधार क्या है? ED ने कहा कि 239 जगहों पर सर्च किया गया है. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने 2 करोड़ संजय सिंह के यहां दिया. 1 करोड़ रुपए इंडो स्प्रिट के दफ्तर से उठाया गया. CDR मैच की गई. संजय सिंह के घर से जो दस्तावेज मिले हैं उनसे कंफर्म करना है. संजय सिंह के फोन से जो कॉन्टेक्ट और डेटा मिला उसके बारे में उनको कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी जरूरी है. कोर्ट ने पूछा कि जब फोन कब्जे में ले लिया है तो हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत क्या है, फोन का CDR चैक किया जा सकता है. आरोपी को हिरासत में लेने की जरूरत क्या बची है?
ED ने संजय सिंह की 7 दिनों की रिमांड मांगी
संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कहा कि ये सिलसिला कभी नहीं रुकने वाला है. ED का स्टार गवाह दिनेश अरोड़ा जोकि ED और CBI दोनों मामलों में आरोपी था और दोनों ही मामलों में गवाह बन गया है. उसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है.
ED ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने रिमांड पेपर में संजय सिंह की 10 दिनों की रिमांड मांगी है, पहले ED के वकील ने 7 दिनों की रिमांड बोली थी. 3 लोगों को हमने पूछताछ के लिए बुलाया हुआ है. ED ने संजय सिंह की 7 दिनों की रिमांड मांगी.
संजय सिंह के वकील ने कहा जब जांच एजेंसी के मन में आता है तो किसी को पकड़ने के लिए पुराने बयानों को निकाल कर ले आते हैं. अभी तक जांच एजेंसी ने सर्वेश मिश्रा के बयान दर्ज नहीं किए हैं. ED ने कहा कि सर्वेश मिश्रा को समन किया है, पहले भी किया था. संजय सिंह के वकील ने कहा सर्वेश को AAP नेता की गिरफ्तारी के बाद समन किया है. गिरफ्तार करके संजय सिंह को प्रताड़ित किया जा रहा है. एक साल में 239 छापे मारे गए. उनके घर में ऐसा कुछ नहीं मिला जोकि इससे संबंधित हो.