Covid: देशभर में मिले 41,649 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4.09 लाख

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 हजार 291 मरीज इस बीमारी से उबरने मामले में सफल रहे और 593 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 3 करोड़ 16 लाख 13 हजार 993 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं जबकि 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की अबतक इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

देश में इस वक्त कोरोना के 4 लाख 8 हजार 920 एक्टिव मामले हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गयी। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427