रिवाबा की जीत पर किक्रेटर जडेजा ने कुछ यूं जाहिर की खुशी
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 156 सीट पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है. जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी उम्मीदवार और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी बड़ी जीत हासिल की है. पत्नी की जीत पर सर रवींद्र जडेजा ने कुछ अलग अंदाज में खुशी जाहिर की. रवींद्र जडेजा ने पत्नी को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने पत्नी रिवाबा के साथ तस्वीर पोस्ट की. अपने ट्वीट में जडेजा ने लिखा कि, हेलो विधायक जी.. आप इसके सच्चे हकदार हैं. अब उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है. गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत का नया रिकॉर्ड कायम किया है.
रवींद्र जडेजा ने गुजराती में ट्वीट कर लिखा,जामनगर की जनता जीत गई है. मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा माता से विनती है. जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे. जय माताजी.’
जामनगर नॉर्थ सीट पर भारतीय क्रिकेट टीम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एकतरफा जीत हासिल की है. जामनगर नॉर्थ सीट से रिवाबा जडेजा के खाते में 84,336 वोट आए. जबकि 33,880 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करसणभाई करमूर रहे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिपेंद्र सिंह जडेजा 22,822 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए.रविंद्र जडेजा के साथ 2016 में शादी रचाने वाली रिवाबा जडेजा ने 2019 में ही बीजेपी को ज्वॉइन किया और पार्टी ने उन्हें विधायक का टिकट दिया. उनके पक्ष में रविंद्र जडेजा के प्रचार और सोशल मीडिया पर वोट देने की अपील का फायदा उन्हें मिला.जामनगर उत्तर सीट का गठन परिसीमन के बाद हुआ और वहां पहली बार मतदान 2012 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि 2017 में यह सीट भाजपा के पक्ष में गई. उस वक्त कांग्रेस के निवर्तमान विधायक धर्मेन्द्र सिंह जडेजा उर्फ हाकुभा भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन भाजपा ने इस बार उनकी जगह रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है.