रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब,आस्था और भक्ति में डूबे लोग
Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। रामलला अपने महल में विराजमान हो गए। 500 सालों की तपस्या फलीभूत होकर स्वर्ग से धरा पर रामरूप में अवतरित हो गई है। कोई रो रहा है तो कोई नाच रहा है। कोई एकटकी लगा कर रामलला को एकपल भी अपने आंखों से ओझल नहीं होने देना चाहता है।
भक्तों के बरसों को इंतज़ार ख़त्म हो गया है और अब वो सिर्फ़ अपने भगवान के दर्शनों को तरस रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के आज पहले दिन सुबह से ही राम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कड़ाके की सर्दी के बीच सुबह तड़के तीन बजे से ही मंदिर के सामने भक्तों का जुटना शुरू हो गया है. रामलला के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शनों के लिए सुबह तीन बजे से ही मंदिर के सामने श्रद्धालु जुटने लगे. कड़कड़ाती ठंड में भी वो बस किसी भी हाल में अपने भगवान का दर्शन करना चाहते हैं. राम मंदिर के सामने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां रात से भी मंदिर के द्वार पर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा देखा जा सकता है. लोग लगातार जय श्री राम और सियावर राम चंद्र की जय के जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए. भक्तों को जोश देखते ही बन रहा था.
राम मंदिर में उमड़ा भक्तों को सैलाब
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोगों के मन में भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है. राम मंदिर का मुख्य द्वार खुलते ही भक्तों का सैलाब जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए भक्त मंदिर में रामलला के दर्शनों और पूजा अर्चना के लिए बेताब दिखाई दिया. भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुँच हैं. इस समय पूरी अयोध्या नगरी राममय दिखाई दे रही है.