Crowdstrike: क्या है Crowdstrike, जिसके चलते दुनिया भर में आईटी,विमान और बैंकिंग सेवाएं हुईं ठप्‍प

Crowdstrike: क्या है Crowdstrike, जिसके चलते दुनिया भर में आईटी,विमान और बैंकिंग सेवाएं हुईं ठप्‍प

Crowdstrike: आज सुबह से माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में कई सेवाओं पर असर हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वहज से दुनियाभर की एयरलाइंस, बैंकिंग सिस्टम और शेयर मार्केट का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर माइक्रोसॉफ़्ट 365 के आधिकारिक हैंडल से जारी किए गए सर्विस अपडेट में कहा गया है कि “हम माइक्रोसॉफ़्ट 365 के विभिन्न ऐप्स और सर्विसेज़ का इस्तेमाल करने में यूजर्स को हो रही समस्या की जांच कर रहे हैं.”

बताया जा रहा है कि ये गड़बड़ी क्राउडस्ट्राइक की वजह से हुई है.

Crowdstrike: क्‍या हो रही परेशानी

क्राउडस्ट्राइक की वजह से दुनियाभर के लाखों करोड़ों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर बुरी तरह से प्राभावित हुए हैं. दुनियाभर के सिस्टम में यह खराबी क्राउड स्ट्राइक के एक अपडेट के बाद शुरू हुई. इस अपडेट के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सपोर्ट वाले अधिकांश डिवाइस चलते चलते क्रैश हो रहे हैं. यूजर्स के सामने लैपटॉप पर अचानक से ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है और लैपटॉप रिकवरी मोड पर चला जा रहा है.

Crowdstrike: क्या है क्राउडस्ट्राइक?

क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2011 में हुई थी. क्राउडस्ट्राइक दुनिया भर की बड़ी कंपनियों और हार्डवेयर को साइबर अटैक से बचाने का काम करता है.

ये कंपनी एंडपॉइंट सुरक्षा में माहिर है और कॉर्पोरेट नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले उपकरणों, जैसे फ़ोन और लैपटॉप वगैरह को वायरस या मालवेयर से बचाने का काम करती है.

ये उन कंपनियों को भी सुरक्षा प्रदान करती है जो क्लाउड नेटवर्क पर काम करती हैं. ये उन कंपनियों के डेटा की सुरक्षा करती है जो इसे अपनी छत के नीचे, या अपने स्वयं के सर्वर पर सुरक्षित रखने से तथाकथित क्लाउड प्रदाताओं में स्थानांतरित हो गए हैं.

टेक्सास स्थित फर्म की स्थापना उद्यमियों जॉर्ज कर्ट्ज़ और दिमित्री अल्पेरोविच ने की थी. कंपनी 2019 से टेक हेवी नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट्ड हुई थी. लॉन्च होने के बाद से ही कंपनी ने साइबर हमलों की जांच में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Crowdstrike: क्या है Microsoft 365?

Microsoft 365 एक क्लाउड-पावर्ड प्लेटफॉर्म है. माइक्रोसॉफ्ट 365 की मेंबरशिप के साथ आप कई सर्विस और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें Microsoft Teams, Word, Excel, PowerPoint, Outlook, OneDrive के अलावा और भी बहुत सॉफ्टवेयर्स का फायदा मिलता है.

इन्हें आप लैपटॉप-कंप्यूटटर, मैक, टैबलेट और फोन पर इंस्टॉल करके चला सकते हैं. इसके प्लान में 1 TB का OneDrive क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है. इसके अलावा लगातार फीचर्स अपडेट और अपग्रेड्स की सुविधा भी मिलती है.

UK Election 2024: ब्रिटेन के चुनाव में भारतीय मूल के सांसदों का बोलबाला, 29 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव, जानें कौन हैं वो

दुनिया भर की कंपनियां और एजेंसी माइक्रोसॉफ्ट 365 का इस्तेमाल करती हैं. इसलिए इनकी सर्विस माइक्रोसॉफ्ट पर निर्भर करती हैं. ग्लोबल आउटेज के कारण इसलिए दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट 365 के जरिए दी जाने वाली सर्विस ठप हो गई हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427