CRPF पर आतंकी हमला: कश्मीर में हुर्रियत नेताओं से सुरक्षा छीनी जाएगी
नई दिल्ली। पुलमावा में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहीद होने के बाद देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा भडक़ उठा हुआ। भाजपा सांसद और जनता केन्द्र सरकार पर पाकिस्तान पर एक्शन लेने का दबाव बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार इस पर कड़ा कदम उठाते हुए कहा कि सरकार ने हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापसी के आदेश दिए हैं। सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर कई बड़े निर्णय लिए हैं। इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर का दौरा करने के बाद कहा था कि पाकिस्तान और आईएसआई से आर्थिक मदद लेने वालों की सरकारी सुरक्षा पर भी नए सिरे से मंथन किया जाएगा। इसी बयान के बाद हुर्रियत नेताओं से सुरक्षा छीने जाने की खबर आई।