Curd is the cure for every hair problem: बालों की हर समस्या का इलाज है दही ,हफ्ते में 1 दिन जरूर करें इस्तेमाल
Curd is the cure for every hair problem: गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इस मौसम में चलने वाली गर्म हवाएं स्किन के साथ-साथ बालों को रूखा बना देती हैं. गर्म हवाएं हमारे बालों से उनकी खूबसूरती छीनने का काम करती हैं. प्रदूषण धूल और पसीने की वजह से बाल टूटने लगते हैं. बालों की ऐसी कई समस्याओं से आपको दही बचा सकता है
Curd is the cure for every hair problem: क्यों लगानी चाहिए दही
बालों में दही (Curd) लगाना काफी फायदेमंद (Curd benefits) होता है. इसमें मौजूद विटामिंस, कैल्शियम, फॉस्फोरस, लैक्टिक एसिड, फैटी एसिड सेहत के साथ ही बालों को भी भरपूर पोषण देते हैं. दही में मौजूद विटामिन बी, जिंक और प्रोटीन सहित पोषक तत्व बालों के रोम को आवश्यक पोषण प्रदान करते हैं, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है. यह जड़ों को मजबूत करता है और बालों को झड़ने से रोकता है, जिससे आपके बाल लंबे और घने होते हैं. सिर पर दही लगाने से रक्त संचार उत्तेजित होता है, जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है.
Curd is the cure for every hair problem: बालों की किन समस्याओं में मददगार है दही
- पर्यावरण, जैसे सूर्य से, वायु प्रदूषण, और मौसम के परिवर्तन
- स्टाइलिंग टूल, जैसे हेयरब्रश, स्ट्रेटनिंग आइरन और ब्लो-ड्रायर
- केमिकल युक्त उत्पाद, जैसे कि स्टाइलिंग, रंगाई, स्ट्रेटनिंग और कर्लिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले उत्पाद से बचा आपके बालों के जीवन को बचा सकता है
Curd is the cure for every hair problem:रूसी की समस्या होगी खत्म
यदि आपको बहुत ज्यादा डैंड्रफ है तो इससे भी बाल काफी अधिक टूटते हैं. दही में अधिक मात्रा में एंटी फंगल तत्व मौजूद होते हैं, जो रूसी की समस्या को कम करने में कारगर है. आप एक छोटी कटोरी में दही लें और इसमें 4-5 बूंद नींबू का रस मिला दें. इस पेस्ट को मिक्स करके अच्छी तरह से स्कैल्प पर अप्लाई करें. ऐसा आप सप्ताह में दो बार करें, रूसी दूर हो जाएगी. बालों को भी भरपूर पोषण मिलेगा.
Curd is the cure for every hair problem: बालों का झड़ना होगा कम
इस समय सबसे ज्यादा लोग बाल झड़ने से परेशान हैं. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो जरूर करें दही का इस्तेमाल.एक कटोरी दही में आप कुछ करी पत्तों को पीसकर मिला दें. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इससे बाल टूटना तो कम होगा ही, काले और घने भी बने रहेंगे.http://कैसे करना है दही का इस्तेमाल
Curd is the cure for every hair problem: कंडीशनर का करेगा काम
शैम्पू लगाने के बाद बाल काफी रूखे और उलझे-उलझे हो जाते हैं. इसके लिए आप कंडीशनर के लिए दही लगा सकते हैं. दरअसल, दही एक नेचुरल कंडीशनर की तरह असर करता है. आप शैम्पू करने के बाद बालों में अच्छी तरह से दही लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. धोने के बाद आपको आपके बाल सिल्की, मुलायम से महसूस होंगे.
Use aloe vera like this: एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, चमक जाएगी स्किन
Curd is the cure for every hair problem: कैसे करना है दही का इस्तेमाल
बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दही और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर के भी बालों पर लगा सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी दही में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट तो स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. आधा घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोलें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को जरूर लगाएं. ये बालों का झड़ना कम करने के साथ ही डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.
Curd is the cure for every hair problem:दही और शहद
दही और शहद का मिश्रण भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. शहद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा गंदगी को दूर करते हैं. बालों में दही और शहद का मिश्रण लगाने से बालों का झड़ना कम होता है. बालों की ग्रोथ बढ़ाने औरबालों को चमकदार बनाने के लिए भी यह मिश्रण काफी प्रभावी है. इसके लिए एक कटोरी शहद लें. इसमें एक चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें.
www.facebook.com/tarunrath