Curry Leaves For Hair: करी पत्ता और मेथी का हेयर पैक बालों पर करता है जादू, देख कर हो जाएंगे हैरान

Curry Leaves For Hair: करी पत्ता और मेथी का हेयर पैक बालों पर करता है जादू, देख कर हो जाएंगे हैरान

Curry Leaves For Hair: खूबसूरत बाल हर इंसान की ख्‍वाहिश होती है. खराब लाइफस्‍टाइल, बढ़ता प्रदूषण, हर समय स्‍ट्रेस में रहना ये कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे हम चाह कर भी दूर नहीं रह सकते. इन सबका असर हमारे त्‍वचा और बालों पर दिखता है. इनमें बालों का गिरना और ग्रोथ ना होना सबसे आम समस्‍या है. बाल झड़ने की वजह से हल्‍के हो जाते हैं और धीरे-धीरे गंजापन हमारे बालों में दिखने लगता है.

सभी चाहते हैं कि उनके बालों की ग्रोथ अच्‍छी हो और ये घने घने दिखें. बालों की सेहत आपके डाइट और देखभाल के तरीके पर भी पूरी तरह से निर्भर करता है.इसके लिए लोग घरेलू उपायों को आजमाते हैं और बालों में तरह तरह की चीजें अप्‍लाई करते हैं. अगर आप बालों की रुकी ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो मेथी और करी पत्‍ते के कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्‍ट हो सकता है. ये दोनों मिलकर बालों को हेल्‍दी बनाने और ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं.यहां हम आपको बताते हैं कि आप इनका इस्‍तेमाल किस तरह कर सकते  हैं.

 Curry Leaves For Hair: क्‍यों फायदेमंद हैं मेथी दाने और करी पत्ते

आपको बता दें कि मेथी दाने में अमीनो एसिड (amino acid) होता है, जो बाल के लिए जरूरी पोषक तत्व होता है. वहीं, करी पत्ते में व‍िटाम‍िन-बी कॉम्प्लेक्स होता है जिससे बाल की सफेदी कंट्रोल होती है. साथ ही बालों का झड़ना, टूटना, दो मुंहे होना कम होता है और बाल की चमक वापस मिल जाती है.

 Curry Leaves For Hair:  मेथी और करी पत्ते का तेल

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप मेथी और करी पत्ते से तैयार तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप  1 कप तेल लें और कढ़ाही में इसे गर्म करें. अब इसमें 2 से 3 चम्मच मेथी दाने और कुछ करी पत्तियां डाल लें. करीब 10 मिनट तक इसे गैस पर पकाएं. फिर गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने का इंतजार करें. अब तेल को छानकर एक बोतल में स्टोर कर लें. आपका हेयर ऑयल तैयार है. इस तेल को आप सप्ताह में दो बार बालों में रात में लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें. बालों की ग्रोथ तेजी से होगी.

Skin Care: चिलचिलाती धूप से आपकी स्किन पर भी हो गई है टैनिंग,अपनाएं 4 घरेलू उपाय,चमक उठेगी स्किन

 Curry Leaves For Hair: करी पत्ते और मेथी का हेयर मास्क

आप बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए करी पत्ते और मेथी का हेयर मास्‍क भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच मेथी के बीज का पाउडर बना लें और एक कटोरी में इसे रखें. अब इसमें 1 चम्मच करी पत्ते का पेस्ट बनाकर मिला लें. जरूरत के हिसाब से आप इसके गाढ़ेपन को पानी मिलाकर पतला कर सकते हैं. अब इसे बालों और जड़ों पर अच्‍छी तरह से लगा लें. आधे घंटे बाल बालों को पानी से धो लें. बालों की ग्रोथ में तेजी आएगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427