CWC बैठक में सोनिया गांधी बोलीं- मोदी सरकार का काउंटडाउन शुरू
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में वह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप पेश करेंगे. इस बैठक में शरीक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह पीएम मोदी द्वारा खुद अपनी तारीफ करने और जमुले गढ़ने को लेकर आलोचना की है. इस बीच मुंबई में कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाने का पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे.’ कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बताया, सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं और इशारा देते है कि मोदी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.