CWG 2018, 6th Day LIVE: शूटिंग में हीना सिद्धू ने भारत को दिलाया गोल्ड

गोल्ड कोस्ट: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार के बाद सोमवार को भी भारत की झोली में सोना आया. अबतक 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है. 39 गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पदक तालिका में पहले पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड 22 गोल्ड मेडल के साथ पदक तालिका में दूसरे पायदान पर है.

                                                LIVE Updates

 

    • 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में हीना सिद्धू के गोल्ड के साथ भारत के खाते में कुल 11 गोल्ड हो गए हैं.

 

    • महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में हीना सिद्धू ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है.

 

    • महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में हीना सिद्धू ने भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया है. हालांकि अनु सिंह मेडल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

 

    • शूटिंग में भारत के लिए मेडल की उम्मीद बची हुई है. महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की हीना सिद्धू और अनु सिंह हिस्सा ले रही हैं.

 

    • बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है. नमन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

 

    • शूटिंग में निराशा हाथ लगने के बाद बॉक्सिंग से भारत के लिए अच्छी खबर है. अमित पंघाल ने अकील अहमद को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अमित के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है.

 

    • शूटिंग: मैन्स 50 मीटर राइफल के फाइनल में भारत की चुनौती खत्म हो गई है. भारत के गगन नारंग और चैन सिंह ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों में से कोई भी मेडल पर निशाना लगाने में कामयाब नहीं हो पाया.

 

    • हॉकी के बाद शूटिंग से भी भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है. भारत की अन्नु सिंह और हीना सिद्धू ने वीमन 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफिकेशन राउंड में अन्नु 584 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और हीना 579 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.

 

    • मलेशिया के खिलाफ 2-1 से मैच अपने नाम करके भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. भारत के लिए हरमनप्रीत ने दोनों गोल किए.

 

  • 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. मलेशिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है. भारत ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी और तीसरे मिनट में गोल कर दिया था.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427