दंगल फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, निभाया था आमिर खान की बेटी का किरदार
Bollywood news: दंगल फिल्म में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका फरीदाबाद के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था. एक्ट्रेस के निधन से सभी काफी सदमे में हैं. दंगल फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी और अपनी चुलबुली एक्टिंग से उन्होंने सभी को खूब इंप्रेस किया था.
एक्ट्रेस का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था. इसके इलाज के लिए वे दवाइयां भी ले रही थीं. लेकिन दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनके पैर में पानी भर गया था. सैक्टर 15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मसान घाट में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा.
आमिर खान की फिल्म से हुईं पॉपुलर
एक्ट्रेस 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबिता फोगाट के रोल में नजर आई थीं. इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया था. वे फिल्म के पॉपुलर गाने बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है में भी फीचर हुई थीं. फिल्म में बबिता फोगाट की युवावस्था का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने प्ले किया था.