29 April: Deepfake videos: पीएम मोदी,अमित शाह से लेकर सेलिब्रिटी तक, हैं डीपफेक वीडियो से परेशान,आखिर क्या है डीपफेक
अब तक पीएम मोदी के कई डीपफेक वीडियो सामने आ चुके हैं
Deepfake videos: लोकसभा चुनाव 2024 में मंगलसूत्र से लेकर जाति, धर्म, आरक्षण और अब डीपफेक वीडियो ने राजनैतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. पीएम मोदी डीपफेक को बड़ा खतरा बता चुके हैं.
इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा की ओर से इस वीडियो को फेक बताते हुए तेलंगाना कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना सीएम को समन भेजा है.
ऐसे में हर किसी को इस टेक्नोलॉजी के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है. जिससे आप डीपफेक वीडियो की पहचान कर सके.
Deepfake videos: पीएम मोदी ने इसको लेकर दी है चेतावनी
पीएम मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मेरी आवाज में कई भद्दी-भद्दी वीडियो सोशल मीडिया पर मिल जाएंगी. इन सभी वीडियो को डीपफेक के जरिए बनाकर वायरल किया जा रहा है.
पीएम मोदी डीपफेक को एक बड़ा खतरा बता चुके हैं यही वजह है कि डीपफेक मुद्दे पर सरकार जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाती है. ऐसे में पीएम मोदी इस बात को साफ कर चुके हैं कि अगर कोई भी ऐसा करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Deepfake videos: क्या होता है डीपफेक?
डीपफेक आडियो और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है. इसे एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है. डीप लर्निंग में कंप्यूटर को दो वीडियोज या फोटो दिए जाते हैं जिन्हें देखकर वह खुद ही दोनों वीडियो या फोटो को एक ही जैसा बनाता है. इस तरह के फोटो वीडियोज में हिडेन लेयर्स होते हैं जिन्हें सिर्फ एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ही देखा जाता है.
एक लाइन में कहें तो डीपफेक, रियल इमेज-वीडियोज को बेहतर रियल फेक फोटो-वीडियोज में बदलने की एक प्रक्रिया है. डीपफेक फोटो-वीडियोज फेक होते हुए भी रियल नजर आते हैं.