जंतर-मंतर पर जुटे दिल्ली के मंत्री, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं का सामूहिक उपवास
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ आप पार्टी के नेता जतंर-मंतर पर सामूहिक उपवास कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए. उन्हें ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया है. पार्टी ने X पर पोस्ट में कहा- तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. आओ मिलकर देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं.
इससे पहले AAP ने 26 मार्च को भी देशभर में प्रदर्शन किया था. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने भी निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में गुस्सा है… लोग पूछ रहे हैं कि केजरीवाल कब बाहर आएंगे… केजरीवाल को लोग अपना बेटा और भाई मानते हैं… भाजपा की ED-CBI एक रूपए का भी भ्रष्टाचार का पैसा AAP के नाता के पास दिखा नहीं पाए हैं… भाजपा को 55 करोड़ रुपए का चंदा दिया गया अभी तक उसमें समन क्यों नहीं भेजा गया?…”
15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ED ने केजरीवाल को 9 समन भेजा था. वे एक भी समन पर पेश नहीं हुए. इस दौरान ED और केजरीवाल दोनों समन को लेकर कोर्ट पहुंचे थे. ED ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था. केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे. उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ED को तलब किया.
केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए. कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ED के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है. कोर्ट के फैसले के बाद इसी दिन शाम को ED केजरीवाल के घर पहुंची और करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद रात को गिरफ्तार कर लिया.