Delhi : नई संसद में बोले PM मोदी- ‘ईश्वर ने पवित्र काम के लिए मुझे चुना’
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई सांसद मंगलवार को पुरानी इमारत से पैदल चलकर नए संसद भवन पहुंचे। इसके कुछ देर बाद संसद के नये भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई सांसद मंगलवार को पुरानी इमारत से पैदल चलकर नए संसद भवन पहुंचे। इसके कुछ देर बाद संसद के नये भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे पी नड्डा थे। उनके पीछे NDA सांसद ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है। उन्होंने कहा-राज्यसभा में हमारे पास बहुमत नहीं था लेकिन हमें भरोसा था कि राज्यसभा राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर देशहित में फैसले लेगी। आपकी (सांसदों) परिपक्वता के कारण हम कठिन निर्णय लेने में सक्षम हुए। पीएम मोदी ने कहा कि संघीय ढांचे ने दुनिया के सामने भारत की ताकत पेश की और दुनिया प्रभावित हुई। G- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान अलग-अलग राज्यों में कई बैठकें हुईं। हर राज्य ने बड़े उत्साह से, अपने आतिथ्य से दुनिया को प्रभावित किया। यही हमारे संघीय ढांचे की ताकत है।
महिला आरक्षण बिल(women reservation bill ) पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-आज लोकसभा में एक बिल पेश किया गया है। चर्चा के बाद ये यहां भी आएगा। आज हम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठा रहे हैं।