Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस कल लेगें महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ, शिंदे ओर अजीत पवार की भी सहमति
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर 10 दिनों से राजनितिक गलियारों में चल रही कयासबाजियों पर अब विराम लग गया है। महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को आज ही बीजेपी के विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया।
देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और पवार ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा।
Devendra Fadnavis: तीनों मिलकर लेगें फैसला, बोले फडणवीस
प्रेस कांफ्रेस में फडणवीस ने कहा,हम तीनों नेता एक हैं। और कौन-कौन शपथ लेगा, ये शाम तक बता दिया जाएगा। मैंने एकनाथजी से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।
पीसी में फडणवीस ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया। हम मिलकर सरकार चलाएंगे. लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे।”पिछले ढाई सालों में हम तीनों ने एक साथ फ़ैसले लिए हैं। आज भी ये पद हमारे लिए केवल टेक्निकल पद है।”
Devendra Fadnavis: मैं फडणवीस को बधाई देता हूं
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
मैं फडणवीस को बधाई देता हूं. मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा!
क्या होता है मार्शल लॉ,जिसको लेकर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने का दबाव है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाले गठबंधन ‘महायुति’ को बहुमत मिला था। बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी।