Dhanaulti: धनौल्टी हिल स्‍टेशन जन्‍नत से नहीं कम, कम बजट में घूमने की अदभुत जगह

 Dhanaulti: धनौल्टी हिल स्‍टेशन जन्‍नत से नहीं कम, कम बजट में घूमने की अदभुत जगह

Dhanaulti:  चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडी जगहों को एक्‍सप्‍लोर करते हैं, और गर्मी की छुट्टियों में ऐसी जगह जाने का प्‍लान बनाते हैं, जहां उनको गर्मी से निजात मिले. साथ ही बजट भी मायने रखता है. अक्‍सर लोग घूमने जाने से पहले अपनी फाइनेंशियल चीजों को भी मैनेज करते हैं.

हम आपको उस जगह के बारे में बताएंगे, जहां कम बजट में जाकर आप प्रकृत्ति के मनमोहक और अदभुत दृश्‍यों को देखकर रोमाचिंत हो जाएंगे.

Dhanaulti: धनौल्टी हिल स्टेशन

जी हाँ, हम उत्तराखंड के छोटे-से हिल स्टेशन धनौल्टी की बात कर रहे हैं.धनौल्टी पहाड़ों से घिरा एक खूबसरत टूरिस्ट प्लेस है.धनौल्टी मसूरी और चम्‍बा दोनों जगहों के बीच में पड़ता है.यह पहाड़ों की रानी मसूरी से सिर्फ 24 कि.मी. की दूरी पर है.

धनौल्‍टी की एक खासियत ये है कि यहां मौसम पलक झपकते बदलता है. कभी धूप तो कभी धूंध हो जाती है और बारिश की बात करें तो कभी भी आपको बारिश की बूंदे भिगा सकती हैं. तो अगर आपको शांति और प्रकृत्ति के बीच में रहना पसंद हैं तो धनौल्‍टी आपके लिए बेस्‍ट आप्‍शन हो सकता है.

यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहाँ की प्रकृति आपका मन जीत लेगी. यहाँ आने का सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून हौता है. आप सर्दियों में यहाँ बर्फ का मजा ले सकते हैं. इस हिल स्टेशन पर आकर आप कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहाँ कई कैम्प स्थित है, जहाँ आप वन नाइट स्टे कर सकते हैं. आप पहली बार जा रहे हैं तो कैम्पिंग का मज़ा जरूर लें.

धनौल्‍टी जाएं तो इन जगहों को भी जरूर देखें.

Dhanaulti: इको पार्क

धनौल्टी में आप ईको पार्क भी धूम सकते हैं.  ईको पार्क बड़े-बड़े पेड़ों से घिरा पार्क है. यहाँ का सौन्दर्य नजारा आपका मन मोह लेगा. हरी-भरी हरियाली, ओक के पेड़ों और देवदार के पेड़ों की ताजी खुशबू से आच्छादित यह पार्क 13 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस जगह पर आप जैसे ही कदम रखेंगे, इको पार्क अपनी हरियाली से तरोताजा कर देगा.

Dhanaulti: सुरकंडा देवी मंदिर

अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध, सुरकंडा देवी मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है. यह हिंदू मंदिर देवी सुरकंडा को समर्पित है. बादलों, हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों के बीच स्थित इस मंदिर का नजारा देखने लायक है. यहां के गढ़वाल रेंज का दृश्य बेहद ही खूबसूरत लगता है. आप मंदिर से ऋषिकेश और देहरादून घाटी की झलक भी देख सकते हैं और आसपास के कई खूबसूरत स्थानों का आनंद ले सकते हैं.

Dhanaulti: देवगढ़ किला

यह किला 16वीं शताब्दी जितना पुराना है और इसमें कई भव्य महल और जैन मंदिर हैं. यहां की कला और संरचना लोगों को हैरत में डाल देती है. ये फोर्ट उन जगहों में से एक है, जहां आपको जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए. अपने धनौल्टी ट्रिप में इस जगह को भी अपनी लिस्ट में शामिल करना न भूलें.

Dhanaulti: दशावतार मंदिर

दशावतार मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित एक खूबसूरत मंदिर है, जिसे गुप्त साम्राज्य के दौरान गुप्त वंश द्वारा बनवाया गया था. मध्यकालीन युग में बना ये तीर्थ स्थल अपनी शानदार वास्तुकला से लोगों को बेहद आकर्षित करता है. दशावतार मंदिर धनौल्टी में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है.

Valley of Flowers: फूलों की घाटी, जहां दिखता है प्रकृति और रोमांच का अदभुत मिश्रण, एक बार जरूर जाएं

Dhanaulti: कैंपिंग

धनौल्टी आसपास के हरे-भरे खेतों में कैम्पिंग का मजा लेने के लिए भी जाना जाता है. साथ ही, पहाड़ी गांवों के पास नदियों के किनारे अपना टेंट लगाने की भी यहां सुविधा मौजूद है. कैंपिंग वाली जगहों पर सही कीमत में किराए पर टेंट आसानी से मिल जाते हैं. आप आवश्यकता के अनुसार उनका आकार चुन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button