महंगी हो जाएंगी डीजल की गाड़ियां, नितिन गडकरी का 10% जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में डीजल की गाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके. नितिन गडकरी का प्रस्ताव है कि डीजल की गाड़ियों पर 10 प्रतिशत अधिक जीएसटी लिया जाए, जिससे कंपनियां डीजल गाड़ियां बनाने को लेकर हतोत्साहित हों. डीजल सबसे अधिक वायु प्रदूषण फैलाने वाला ईंधन है.
सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसे वह आज ही वित्त मंत्री को सौंपने जा रहे हैं कि सरकार डीजल गाड़ियों या डीजल से चलने वाले हर इंजन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाएं.