राजस्थान में मंत्रालयों का बंटवारा;CM भजनलाल को 8 तो डिप्टी सीएम दीया कुमारी को 6 विभाग
Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को विभागों का बंटवारा कर दिया। भजनलाल ने गृह विभाग समेत 8 विभाग अपने पास रखे हैं।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, भजनलाल गृह के साथ कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति-निर्धारण प्रकोष्ठ- मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना और जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त समेत 6 विभाग और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को परिवहन समेत 4 विभाग दिए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त के साथ पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग दिया गया है।प्रेमचंद बैरवा को परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (आयुष) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।किरोड़ीलाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन और जन अभियोग निराकरण विभाग दिया गया है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मिले उद्योग समेत 4 विभाग
राज्यवर्धन सिंह राठौर को उद्योग और वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और जनसंचार विभाग, युवा और खेल विभाग और कौशल नियोजन और सैनिक कल्याण विभाग सौंपे गए हैं, वहीं गजेंद्र सिंह को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया है।मदल दिलावर को पंचायती राज, संस्कृत शिक्षा और स्कूली शिक्षा विभाग दिया गया है।कन्हैयालाल को भू-जल विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोगाराम पटेल को न्याय विभाग, बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग मिला है।